UKSSSC कनिष्ठ सहायक Answer Key 2025 (Download Now) | DSSSB PGT Recruitment and Exam Syllabus 2025 (432 Posts) | UKPSC and UKSSSC Exam Calendar 2025-2026 (समूह ग और अन्य) | AWES OST Exam For APS PGT TGT PRT Vacancies 2025-26 | UKSSSC LT Result 2025 (Declared) Check Merit List for DV | Railway PGT TGT Primary Teacher Recruitment (1036 Posts) | Army EME Group C 625 Tradesman Mechanic Recruitment | Indian Army SSC Tech Men and Women Entry 2025 | UK Board Date Sheet UBSE 10th and 12th Exam Paper 2025 | उत्तराखंड आंगनवाड़ी भर्ती | Online Form (6559 Vacancies) |

UKPSC समीक्षा अधिकारी भर्ती | RO ARO Exam Syllabus (137 Posts)

UKPSC invited applications for filling up the following 137 Vacancies of Samiksha Adhikari (RO) and Sahayak Samiksha Adhikari (ARO) in Uttarakhand Secretariat, PSC and Revenue Board Office. Eligible candidates may apply online for the Review Officer RO/ARO Exam through the website ukpsc.net.in up to 29th Sep 2023. UKPSC Samiksha Adhikari Recruitment RO ARO Exam Syllabus 2023-2024 as vacancy details, eligibility, application form, selection process, admit card etc latest info is given below.

Uttarakhand Samiksha Adhikari RO ARO Bharti 2023-2024

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखण्ड सचिवालय / उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग / राजस्व परिषद कार्यालय में Group C (समूह ग) के अन्तर्गत समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी के रिक्त कुल 137 पदों पर सीधी भर्ती (परीक्षा माध्यम) द्वारा उपयुक्त अभ्यर्थियों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।

पदनाम और पद का स्वरूप – समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी। अराजपत्रित / अंशदायी पेंशन योजना / स्थायी (उत्तराखण्ड सचिवालय प्रशासन विभाग हेतु) / अस्थायी (उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग एवं राजस्व परिषद कार्यालय हेतु)।

Pay Scale:
Samiksha Adhikari (RO) – Rs 47600-151100 Level-8 (Old scale Rs 9300-34800 with GP Rs 4800).
Sahayak Samiksha Adhikari (ARO) – 44900-142400 Level-7 (Old scale Rs 9300-34800 with GP Rs 4600).

Total Number of Vacancies – 137 Posts

Samiksha Adhikari (RO) – 69 Vacancies

  • RO (Uttarakhand Secretariat): 53 (UR-39, EWS-05, SC-05, ST-00, OBC-04)
  • RO (Uttarakhand Public Service Commission): 08 (UR-04, EWS-01, SC-02, ST-01, OBC-00)
  • RO (Revenue Board Office): 08 (UR-05, EWS-00, SC-02, ST-00, OBC-01)

Sahayak Samiksha Adhikari (ARO) – 68 Vacancies

  • ARO (Uttarakhand Secretariat): 60 (UR-27, EWS-06, SC-15, ST-01, OBC-11)
  • ARO (Uttarakhand Public Service Commission): 02 (UR-02, EWS-00, SC-00, ST-00, OBC-00)
  • ARO (Revenue Board Office): 06 (UR-04, EWS-00, SC-01, ST-00, OBC-01)

See also: Uttarakhand Samuh G Recruitment Group C Posts 2023-2024

Eligibility Criteria (Age and Educational Qualification)

Age Limit (As on 01.07.2023) – 21 to 42 years i.e. candidate must have been born between 02.07.1981 and 01.07.2002. Relaxation in upper age limit for SC, ST, OBC, Ex-Servicemen and other categories will be applicable as per Govt rules.

Educational Qualification – Bachelor’s degree from any recognized University or any equivalent qualification and a minimum speed of 4000 key depressions per hour in Hindi typing on computer. Preference will be given to candidates who can type in English on computer, in which it is mandatory to have a minimum speed of 8000 key depressions (9000 key depressions for ARO) per hour in English typing on computer.

Basic knowledge of computer will be tested (except for the posts of Revenue Board Office), which will include Windows & Internet, MS Word, MS Access, MS Excel and MS Power Point. It will be mandatory to obtain minimum 40 percent marks in the qualifying nature examination of basic knowledge of computer.

Preferential Qualification – Other things being equal, preference will be given in the case of direct recruitment to a candidate who has served in the Territorial Army for a minimum period of 02 years OR who has obtained NCC B Certificate (for Uttarakhand Secretariat) or who has obtained NCC B/C Certificate (for UKPSC and Revenue Board Office).

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि के अन्तर्गत तथा लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर समूह ग के सीधी भर्ती के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होगा, जिसने अपनी हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट अथवा इनके समकक्ष स्तर की शिक्षा उत्तराखण्ड राज्य में स्थित मान्यता प्राप्त संस्थानों से उत्तीर्ण की हो।

See also: UKPSC कनिष्ठ सहायक भर्ती and Exam Syllabus (445 Vacancies)

UKPSC RO ARO Selection Process and Exam Pattern

Samiksha Adhikari (RO)/ Sahayak Samiksha Adhikari (ARO) selection process consists of Preliminary Exam, Main Exam and Practical Examination (Basic Computer Knowledge Test and Typing Test) as per the Exam Pattern & Syllabus below:

Preliminary Examination

RO/ARO Preliminary Exam (General Studies and General Aptitude Test) paper will be of 02 Hours duration and will consist of total 150 objective type questions (01 mark each) of maximum 150 Marks. There will be negative marking of 0.25 marks for every wrong answer given by candidates.

RO/ ARO Pre exam (objective type) is scheduled to be conducted at the exam centers of Almora, Champawat, Pithoragarh, Haldwani, Rudrapur, Khatima, Bageshwar, Srinagar, Gopeshwar, New Tehri, Rudraprayag, Uttarkashi, Dehradun, Rishikesh, Haridwar and Roorkee cities.

Main Examination

Candidates qualified in Preliminary Exam will be called to appear for the Main Exam. RO/ARO Mains Exam will be of maximum 400 Marks consisting 03 papers as follows:

  • General Studies: 200 Objective type questions of maximum 200 Marks (03 Hours duration).
  • Hindi Composition: 05 Descriptive type questions of maximum 100 Marks (03 Hours duration).
  • Essay: 03 Descriptive type questions of maximum 100 Marks (03 Hours duration).

RO/ ARO main examination will be conducted at the exam centers of Haridwar Nagar and Haldwani Nagar only.

Practical Examination

Basic Computer Knowledge Test (01 Hour duration) – Microsoft Windows Operating System and Microsoft Office (maximum 100 Marks), consisting 01 question (each of 20 Marks) from each – (a) Windows and Internet (b) MS Word (c) MS Access (d) MS Excel (e) MS Power Point. Minimum 40 Marks will be mandatory to obtain in Basic Computer Knowledge Test to qualify.

Typing Test (10 Minutes duration) – Hindi Typing (Compulsory) with a minimum speed of 4000 key depressions per hour. English Typing (Optional) with a minimum speed of 8000 key depressions per hour for RO and 9000 key depressions per hour for ARO.

Final selection will be made on the basis of merit of marks obtained in main exam out of 400 Marks and department/ post wise preference given by candidates subject to qualifying in practical examination (Basic knowledge of computer and typing test).

The detailed and latest UKPSC Samiksha Adhikari Syllabus for RO ARO Pre/ Mains/ Practical Exam is given below as provided by the commission.

Online Application Form, Important Dates and Notification

Eligible and interested candidates have to submit online application for Samiksha Adhikari Uttarakhand Recruitment through the website ukpsc.net.in up to 29th Sep 2023. Keep ready your mobile number, email id, educational details and scanned images of recent colour passport size photograph with dimensions (150W x 200H) and signature with dimensions (150W x 100H) in JPG/ JPEG format only. After successful submission of online application, take a printout of computer generated form for record and future correspondence.

Important Steps for filling online application:

  • Step 1: Registration and personal details.
  • Step 2: Educational and other details.
  • Step 3: Photo and signature upload.
  • Step 4: Application fee payment (as applicable).
  • Step 5: Taking printout of application.

Application fee:
UR/ EWS/ OBC Category – Rs 200/- as application fee plus processing charges.
SC/ ST Category – Rs 80/- as application fee plus processing charges.
PH Category – Processing charges (no application fee).
Orphan Category – Nil.

The requisite fee can be paid through online mode using Net Banking/ Debit Card/ Credit Card/ UPI at the time of submission of online application form. Candidates declared successful in the preliminary examination have to deposit the fee separately for the main exam by the date fixed by the Commission.

Important Dates:
Last date for submission of online application – 29th Sep 2023 (11.59 PM)
Last date for payment of application fee – 29th Sep 2023 (11.59 PM)
Online form correction – 05th Oct to 14th Oct 2023 (11.59 PM)
Exam date (Pre) – 17th Dec 2023 (Check UKPSC Exam Calendar)

Exam Date and Admit Card – Information about UKPSC RO ARO Pre/ Main/ Practical exam date will be made available separately in due course of time through the official website and daily newspapers. Admit card for the various stages of the exam will not be sent via Post, rather it will be available to download online about 01-02 weeks prior the exam date.

See also: UKPSC सहायक लेखाकार भर्ती | Exam Syllabus (822 Vacancies)

Register and submit the online application form by visiting at the direct link provided below. For more details about the UKPSC Uttarakhand RO ARO Bharti Exam, you can download the official recruitment notification (vigyapan A-1/ E-3/ DR (RO/ARO)/ 2023) in pdf format.

UKPSC RO ARO Application Portal
Download Recruitment Notification

UKPSC RO ARO Syllabus (Pre, Mains and Practical Exam)

The detailed and latest Syllabus for UKPSC Samiksha Adhikari (RO/ARO) Pre/ Mains/ Practical Exam 2023-2024 provided by the Commission is as follows:

प्रारंभिक परीक्षा (सामान्य अध्ययन एवं सामान्य बुद्धि परीक्षण)

(परीक्षा का स्वरूप: वस्तुनिष्ठ प्रकृति, समयावधि : 02 घण्टे, प्रश्नों की संख्या : 150, अधिकतम अंक : 150)

खण्ड 1 – सामान्य अध्ययन

(प्रश्नों की संख्या : 100, अधिकतम अंक : 100)

1. सामान्य विज्ञान एवं कंप्यूटर से संबंधित आधारभूत जानकारी : सामान्य विज्ञान एवं कंप्यूटर संचालन की आधारभूत जानकारी सम्बन्धी प्रश्न विज्ञान एवं कंप्यूटर की सामान्य समझ एवं दैनिक जीवन में इनके अनुप्रयोग, प्रेक्षण एवं अनुभव पर आधारित होंगे, जो कि ऐसे शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षित हैं जिसका विज्ञान या कंप्यूटर की किसी भी शाखा में विशेष अध्ययन न हो।

2. भारत का इतिहास तथा भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन : भारत का इतिहास तथा भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के अन्तर्गत प्रश्न; प्राचीन, मध्यकालीन एवं आधुनिक भारतीय इतिहास के राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक पहलुओं की व्यापक जानकारी तथा भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन, राष्ट्रवाद के विकास एवं स्वतंत्रता प्राप्ति पर आधारित होंगे।

3. भारतीय राज्य व्यवस्था एवं अर्थव्यवस्था : भारतीय राज्य व्यवस्था एवं अर्थव्यवस्था के अन्तर्गत प्रश्न; भारतीय राज्यव्यवस्था, संविधान, पंचायती राज और सामुदायिक विकास तथा भारतीय अर्थव्यवस्था एवं नियोजन की व्यापक विशेषताओं की समझ पर आधारित होंगे।

4. भारत का भूगोल एवं जनांकिकी : इसके अन्तर्गत प्रश्न भारत के भौगोलिक पारस्थितिकीय और सामाजिक-आर्थिक जनांकिकीय पक्षों की व्यापक समझ पर आधारित होंगे।

5. सम-सामयिक घटनाएं : इसके अन्तर्गत प्रश्न समसामयिक उत्तराखण्ड राज्यीय तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाओं खेलकूद सहित की समझ पर आधारित होंगे।

6. उत्तराखण्ड का इतिहास : उत्तराखण्ड की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि: प्राचीनकाल (आरम्भ से 4200 ई0 तक): मध्यकाल ((200 से 485 ई0 तक): प्रभावशाली राजवंश एवं उनकी उपलब्धियाँ, गोरखा आक्रमण एवं शासन, ब्रिटिश शासन, टिहरी रियासत एवं उसकी शासन व्यवस्था, स्वतंत्रता आन्दोलन में उत्तराखण्ड की भूमिका और इससे सम्बन्धित प्रमुख विभूतियाँ, प्रमुख ऐतिहासिक स्थल एवं स्मारक।

उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन, उत्तराखण्ड के लोगों का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय क्षेत्रों में; विशेष रूप से सशस्त्र बलों में योगदान; विभिन्नऐ समाज सुधार आन्दोलन तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बच्चों, दलितों एवं महिलाओं हेतु उत्तराखण्ड शासन के विभिन्नन कल्याणकारी कार्यकम।

7. उत्तराखण्ड की संस्कृति : जातियां एवं जनजातियां, धर्म एवं लोक विश्वास, साहित्य, लोक साहित्य, परम्पराएं एवं रीति-रिवाज, वेश-भूषा एवं आभूषण, मेले एवं त्यौहार, खान-पान, कला शिल्प ; नृत्य, गायन एवं वाद्य यंत्र, प्रमुख पर्यटन-स्थल, महत्वपूर्ण खेलकूद, प्रतियोगिताएं एवं पुरस्कार, उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लेखक एवं कवि तथा उनका हिन्दी साहित्य एवं लोक-साहित्य में योगदान, उत्तराखण्ड शासन द्वारा संस्कृति के विकास हेतु उठाए गए कदम।

8. उत्तराखण्ड का भूगोल एवं जनांकिकी : भौगोलिक स्थिति। उत्तराखण्ड हिमालय की प्रमुख विशेषताएं। उत्तराखण्ड में नदियां, पर्वत, जलवायु, वन संसाधन एवं बागवानी। प्रमुख फसलें एवं फसल चक। सिंचाई के साधन। कृषि जोतें। प्राकृतिक एंव मानव जनित आपदायें एवं आपदा प्रबन्धन। जल संकट और जलागम प्रबन्धन। दूरस्थ क्षेत्रों की समस््याएऐँ। पर्यावरण एवं पर्यावरणीय आन्दोलन। जैव विविधता एवं इसका संरक्षण। उत्तराखण्ड की जनसंख्या: वर्गीकरण, धनत्व, लिंगानुपात, साक्षरता एवं जनसंख्या पलायन।

9. उत्तराखण्ड का आर्थिक, राजनीतिक व प्रशासनिक परिवेश:-
राजनीतिक एवं प्रशासनिक परिवेश : उत्तराखण्ड में गठित सरकारें एवं उनकी नीतियाँ, राज्य की विभिन्नी प्रकार की सेवाएं, प्रदेश की राजनैतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था, पंचायती-राज, सामुदायिक विकास तथा सहकारिता।

प्रशासनिक व्यवस्था की ऐतिहासिक प्रष्ठभूमि : गोरखा एवं ब्रिटिश शासन काल में भूमि सम्बन्धी व्यवस्थाएँ- जिला भूमि प्रबन्धन (थोकदारी, वन पंचायतें, सिविल एवं सोयम वन केशर हिन्द (बेनाप भूमि) नजूल, नयाबाद बन्दोबस्त)। आधुनिक काल- उत्तर प्रदेश एवं कुमाऊँ-उत्तराखण्ड जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम लागू होने के बाद भूमि-सुधार, लैंड टैन्योर में परिर्वतन, लगान वसूली व्यवस्था। राजस्व पुलिस-व्यवस्था।

आर्थिक परिवेश : सीमान्त जनपदों का प्राचीन काल में तिब्बत से व्यापार एवं व्यापार की वर्तमान स्थिति, स्थानीय कृषि, पशुपालन, कृषि जोतों की अलाभकर स्थिति व चकबंदी की आवश्यकता, बेगार तथा डडवार प्रथा।

10. आर्थिक व प्राकृतिक संसाधन : मानव संसाधन, प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था एवम्‌ प्रमुख शिक्षण संस्थान; वन, जल, जडी-बूटी, कृषि, पशुधन, जल-विद्युत, खनिज, पर्यटन, उद्योग (लघु व ग्रामीण) संसाधनों के उपयोग की स्थिति।

उत्तराखण्ड में गरीबी व बेरोजगारी, उन्मूलन व आर्थिक विकास की दिशा में चलाई जा रही विभिन्न योजनाएँ / आर्थिक क्रियायें एवं इनका राज्य जी.डी.पी में योगदान, उत्तराखण्ड में विकास की प्राथमिकतायें व नियोजन की नवीन रणनीति तथा समस्याएँ। उत्तराखण्ड में विपणन की सुविधाएं तथा कृषि मन्डियां, उत्तराखण्ड के बजट की प्रमुख विशेषताएँ।

खण्ड 2 – सामान्य बुद्धि परीक्षण

(प्रश्नों की संख्या : 100, अधिकतम अंक : 100)

सामान्य बुद्धिमता : इसके अन्तर्गत प्रश्न सामान्य बुद्धिमता से संबंधित जैसे शाब्दिक और गैर-शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न होंगे और इसमें सादृश्यों, समानताओं तथा अंतरों, स्थानिक कल्पना, समस्या, समाधान, विश्लेषण, निर्णय लेना, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंकगणितीय तर्क, शाब्दिक एवं चित्रात्मक वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला आदि सम्मिलित होंगे। इसमें अभ्यर्थी की योग्यता का सामान्य विचार और संकेत और उनके संबंध, अंकगणितीय गणना तथा अन्य विश्लेषणात्मक कार्य आदि के प्रश्न भी शामिल होंगे।

मुख्य परीक्षा (सामान्य अध्ययन, हिन्दी संरचना एवं निबन्ध)

The detailed and latest UKPSC Samiksha Adhikari (RO/ARO) Mains Exam Syllabus for the General Studies (1st Paper), Hindi Composition (2nd Paper) and Essay (3rd Paper) is as follows:

प्रथम प्रश्न पत्र – सामान्य अध्ययन

(परीक्षा का स्वरूप : वस्तुनिष्ठ प्रकृति, समयावधि : 03 घण्टे, प्रश्नों की संख्या : 200, कुल अंक : 200)

1. सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी : सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खोज, अविष्कार, सूचना प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, सौर प्रौद्योगिकी एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, स्वास्थ्य और औषधि के लिए नई प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग, पर्यावरणीय जागरूकता, प्राकृतिक जैव संसाधन, इलैक्ट्रनिक मीडिया के क्षेत्र में विकास, साइबर अपराध आदि के सम्बन्ध में प्रश्न दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से संबंधित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य परिबोध एवं जानकारी पर होंगे जिसकी किसी भी सुशिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है जिसने वैज्ञानिक विषयों का विशेष अध्ययन नहीं किया है।

2. विकास की दृष्टि से कम्प्यूटर का प्रारम्भिक ज्ञान एवं उसके अनुप्रयोग : अभ्यर्थीगण से विकास की दृष्टि से कम्प्यूटर का प्रारम्भिक ज्ञान एवं उसके अनुप्रयोग, इन्टरनेट, संचार पर आधारित ज्ञान अपेक्षित होगा।

3. भारत एवं उत्तराखण्ड का इतिहास एवं संस्कृति : भारत एवं उत्तराखण्ड के इतिहास के अंतर्गत आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनैतिक पहलुओं का व्यापक अंतर्समझ के परीक्षण पर बल दिया जायेगा।

4. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद विश्व के अन्य देशों (विशेषकर पड़ोसी देश) से सम्बन्ध के सन्दर्भ में : भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर अभ्यर्थियों से स्वतन्त्रता आन्दोलन की प्रकृति तथा विशेषता, राष्ट्रवाद का अभ्युदय एवं विकास तथा स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात्‌ विश्व के अन्य देशों (विशेषकर पड़ोसी देश) से सम्बन्धों के बारे में सामान्य ज्ञान अपेक्षित है।

5. भारत एवं उत्तराखण्ड का भूगोल एवं जनसंख्या : भारत तथा उत्तराखण्ड का भूगोल के अन्तर्गत भौतिक, राजनैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल एवं जनसंख्या, महत्वपूर्ण राष्ट्रीय / अन्तर्राष्ट्रीय संगठन एवं समझौते से सम्बन्धित प्रश्न होंगे।

6. आपदा प्रबन्धन एवं न्यूनीकरण (पारिस्थितिकी तन्त्र, पर्यावरण, प्राकृतिक आपदायें) : प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदायें तथा आपदा प्रबन्धन एवं न्यूनीकरण, पर्यावरणीय समस्याियें एवं समाधान, ग्लोबल वामिंग, ओजोन-शक्षरण, जैव विविधताएं एवं इनका संरक्षण आधारित ज्ञान अपेक्षित है।

7. भारतीय राजव्यवस्था एवं अर्थव्यवस्था : भारतीय राजव्यवस्था एवं अर्थव्यवस्था के अन्तर्गत प्रश्न; संविधान, पंचायती राज और सामुदायिक विकास तथा भारतीय अर्थव्यवस्था एवं नियोजन की व्यापक विशेषताओं की समझ पर आधारित प्रश्न होंगे।

8. उत्तराखण्ड की राजव्यवस्था एवं पंचायती राज अधिनियम : राज्यपाल, विधायिका, मुख्यमंत्री, मंत्रिपरिषद, लोक सेवाएं, लोक सेवा आयोग, उच्च न्यायालय एवं उसका अधिकार क्षेत्र, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों से सम्बन्धित प्राविधान, राज भाषा, विशेष राज्य के चयन के मापदण्ड़, राजनैतिक दल एवं निर्वाचन, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज, सामुदायिक विकास, लोकनीति, अधिकार सम्बन्धी (शिक्षा, रोजगार, विकास आदि), सुशासन (भ्रष्टाचार निवारण, लोकायुक्त, सिटीजन चार्टर, ई-गवर्नें, सूचना का अधिकार, समाधान योजना, सेवा का अधिकार आदि) और सम्बन्धित अन्य पहलू।

9. उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था : स्थानीय कृषि, पशुपालन, कृषि जोतों की स्थिति व चकबन्दी की आवश्यकताएं, वन संसाधन एवं बागवानी प्रमुख फसलें एवं फसल चक्र और सिंचाई के साधन।

10. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं : राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की सम-सामयिक घटनाओं एवं खेलकूद पर अभ्यर्थियों से जानकारी अपेक्षित होगी।

द्वितीय प्रश्न-पत्र – हिन्दी संरचना

(परीक्षा का स्वरूप : परम्परागत प्रकृति, समयावधि : 03 घण्टे, अधिकतम अंक : 100)

हिन्दी संरचना (Hindi Composition): इस प्रश्न-पत्र में कुल 5 प्रश्न और उनका अंक वितरण इस प्रकार होगा:-

1. किसी दिये गये गद्यांश का (क) उचित शीर्षक (ख) सारांश (मूल गद्यांश का एक तिहाई) तथा गद्यांश के रेखांकित अंशों की व्याख्या। (4+10+6 अंक)

2. किसी दिये हुए सरकारी पत्र का सारिणीरूप (Tabular Form) में सार लेखन। (15 अंक)

3. पत्राचार:- (15+15+15 अंक)
(क) शासकीय / अर्द्धशासकीय पत्र
(ख) कार्यालय आदेश / कार्यालय ज्ञाप
(ग) विज्ञप्ति, परिपत्र एवं टिप्पणी

4. पारिभाषिक शब्दावली रूपान्तरण : 12 शब्द दिये जाने है, जिसमें से कोई 10 करने हैं। 10 शब्द अंग्रेजी से हिन्दी (10 अंक)

5. रूपान्तरण : 12 दिये गये शब्दों में से कोई 10 करने हैं। 10 शब्द हिन्दी से अंग्रेजी (10 अंक)

तृतीय प्रश्न-पत्र – निबन्ध

(परीक्षा का स्वरूप : परम्परागत प्रकृति, समयावधि : 03 घण्टे, अधिकतम अंक : 100)

इस प्रश्नपत्र के अन्तर्गत क, ख और ग तीन खण्ड होंगे। प्रत्येक खण्ड से एक-एक शीर्षक का चयन करते हुये (दी गयी शब्द सीमा में) कुल तीन निबन्ध हिन्दी अथवा अंग्रेजी भाषा में लिखने होंगे:-

खण्ड (क) 1. साहित्य और संस्कृति 2. सामाजिक क्षेत्र 3. राजनीतिक क्षेत्र (शब्द सीमा 600, अंक 35)

खण्ड (ख) 1. विज्ञान, पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी 2. आर्थिक क्षेत्र 3. कृषि एवं व्यापार (शब्द सीमा 600, अंक 35)

खण्ड (ग) 1. राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय घटना क्रम 2. प्राकृतिक आपदायें : भू-स्खलन, चक्रवात भूकम्प, बाढ़, सूखा आदि 3. राष्ट्रीय विकास योजनायें (शब्द सीमा 600, अंक 30)

प्रयोगात्मक परीक्षा (कम्प्यूटर का आधारभूत ज्ञान एवं टंकण परीक्षा)

The detailed UKPSC Samiksha Adhikari (RO/ARO) Practical Exam Pattern for Basic Computer Knowledge Test and Typing Test (qualifying in nature) is as follows:

Basic Computer Knowledge Test

(Time Allowed: 01 Hour, Maximum Marks: 100)

Microsoft Windows Operating system and Microsoft Office (Maximum Marks – 100; Minimum Qualifying Marks to be obtained – 40; Time allowed: 01 Hour)

The paper shall be set from the given syllabus broadly taking one question from each i.e. – (1) Windows and internet (2) M.S. – word (3) M.S. – Access (4) M.S. – Excel and (5) M.S. – Power Point.

Note: Each question shall have one action to be performed on the system each having 20 marks. Printout of the output shall be taken and given for evaluation.

उक्त परीक्षा अर्हकारी प्रकृति (Qualifying Nature) की होगी, जिसमें न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। उक्त परीक्षा में प्राप्त अंकों को अन्तिम चयन परिणाम में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।

Typing Test

(Time Allowed: 10 Minutes)

1. अनिवार्य : हिन्दी टंकण (अनिवार्य) के परीक्षण हेतु 10 मिनट की अवधि में करने हेतु एक प्रश्न-पत्र दिया जायेगा। हिन्दी टंकण में कम्प्यूटर पर 4000 की-डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति होना आवश्यक है।

2. वैकल्पिक : अंग्रेजी टंकण (वैकल्पिक) के परीक्षण हेतु 10 मिनट की अवधि में करने हेतु एक प्रश्न-पत्र दिया जायेगा। समीक्षा अधिकारी पद हेतु कम्प्यूटर पर न्यूनतम 8000 की-डिप्रेशन प्रति घण्टा तथा सहायक समीक्षा अधिकारी पद हेतु कम्प्यूटर पर न्यूनतम 9000 की-डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति होना अनिवार्य है। कम्प्यूटर पर अंग्रेजी टंकण कर सकने वाले अभ्यर्थियों को अधिमान दिया जायेगा।

See also: UKPSC UKSSSC Syllabus Group C (Samuh G) Exam Uttarakhand


Search any information available on this site by the help of the search box above. You may visit later on this page for other latest updates related to UKPSC Samiksha Adhikari Recruitment, Review Officer Vacancy, Uttarakhand RO ARO Exam etc.

Related Posts

6 Comments on "UKPSC समीक्षा अधिकारी भर्ती | RO ARO Exam Syllabus (137 Posts)"

  1. Kunal Vardhan says:

    is other state candidate can apply po/aro post. because in registration process they asking registered in uttrakhand employment board

  2. ukPSC ADMIT CARD NAHI NIKAL RAHA HAY KIYA KARAY HAM

  3. When will be the main exam? It's been a long time.
    And final result kab aayega?

  4. Apoorva Tamta says:

    10/08/1996 y meri DOB h kya m Bhar skti hu??

  5. RABINDRA SINGH NEGI says:

    B.Com or PG Diploma is mandatory for RO/ARO posts.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We would love to hear from you! All comments will appear after approval as per the comment policies mentioned on this page. Ask question or start discussion or share information related to the post topic.