AOC Recruitment 723 Tradesman, Fireman and Other Posts | BSF Sports Quota Recruitment 275 Constable GD 2024-2025 | IAF AFCAT 01/2025 and NCC Special Entry Vacancies 2026 | Army Ex Servicemen DSC Bharti KRC Ranikhet Uttarakhand | Uttarakhand Samuh G Recruitment Group C Posts 2024-2025 | Indian Navy BTech Entry 10+2 Cadet Scheme 2024-2025 | ITBP Telecom Recruitment 526 SI HC Constable 2024-2025 | ITBP Telecom Selection Process, Physical and Exam Pattern | Uttarakhand DElEd Application Form and Exam Updates 2024 | Download UTET Answer Key Set A B C D Exam 2024-2025 |

UKPSC सहायक लेखाकार भर्ती | Exam Syllabus (822 Vacancies)

UKPSC invited online applications (re-opened) for filling up the following 822 Vacancies of Sahayak Lekhakar and Lekha Parikshak in various departments of the state of Uttarakhand. All eligible candidates can apply online for the Assistant Accountant/ Auditor Vacancies through the website psc.uk.gov.in from 30th Dec to 13th Jan 2023. UKPSC Sahayak Lekhakar Recruitment Uttarakhand 2022-2023 as online application form, vacancy details, qualification, selection process, exam syllabus, admit card etc info is given below.

Uttarakhand Sahayak Lekhakar Recruitment 2022-2023

विज्ञप्ति 07 अप्रैल 2023 के अनुसार, आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के अन्तर्गत सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनाँक 07 मई 2023 (रविवार) को राज्य के 13 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया जायेगा। लिखित परीक्षा हेतु औपबन्धिक रूप से अर्ह अभ्यर्थी UKPSC Sahayak Lekhakar Admit Card दिनाँक 27 अप्रैल 2023 से नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से प्रवेश-पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे।

UKPSC Sahayak Lekhakar Admit Card for the Written Test to be held on 07 May 2023 can be downloaded from 27 April 2023 through the direct link below.

UKPSC Sahayak Lekhakar Admit Card


Update (31st Dec): UKPSC विज्ञप्ति 30 दिसम्बर 2022 के अनुसार, आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के अन्तर्गत सहायक लेखाकार भर्ती में सहायक लेखाकार के अतिरिक्त 108 पदों एवं लेखा परीक्षक के 53 पदों को शामिल करते हुए पुनः ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गये हैं। उक्त संशोधन के बाद अब यह भर्ती समूह ग में सहायक लेखाकार के 769 पदों एवं लेखा परीक्षक के 53 पदों अर्थात कुल 822 रिक्त पदों के लिए की जा रही है। नवीनतम संशोधन के अनुसार सहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी इस पृष्ठ पर अपडेट कर दी गई हैं।

Total Number of Vacancies – 822 Posts

Post Name and Nature – सहायक लेखाकार/ लेखा परीक्षक (समूह ‘ग’ अराजपत्रित/ अस्थायी/ स्थायी/ अंशदायी पेंशनयुक्त)।

Pay Scale – Rs 29200-92300 (Level-05).

Age Limit (All Posts) – 21 to 42 years as on 01.07.2022. Relaxation in upper age limit will be applicable as per Govt rules.

सहायक लेखाकार पद हेतु उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन दिनांक 05 फरवरी, 2021 में जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था, उन अभ्यर्थियों हेतु आयु गणना की निश्चायक तिथि उक्त विज्ञापन के अनुसार 01 जुलाई, 2020 है। उक्त के अतिरिक्त अन्य अभ्यर्थियों हेतु आयु गणना की निश्चिायक तिथि 01 जुलाई, 2022 है।

Educational Qualification:
Assistant Accountant (Sahayak Lekhakar) – Graduate degree in Commerce from a recognized University or BBA or Post Graduate in Accountancy and Hindi typing with a minimum speed of 4000 key-depressions per hour.

Auditor (Lekha Parikshak) – Graduate degree in Commerce from a recognized University or Institution with CCC certificate or O-level certificate in Computer and must have working knowledge of Hindi written in Devanagari script.

Preferential Qualification – Other things being equal, preference will be given to a candidate who has served in the Territorial Army for a minimum period of two years OR Possess B or C certificate of National Cadet Corps.

Candidates who have passed their 10th and 12th or equivalent level of education from recognized institutions located in the state of Uttarakhand will be eligible to apply for the direct recruitment posts of Group C (Samuh G).

UKPSC Sahayak Lekhakar Vacancy Details

सहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक रिक्तियों का विभागवार विवरण निम्नवत् है:-

01. सहायक लेखाकार, कोषागार, जनपद अल्मोड़ा – 17 Posts
02. सहायक लेखाकार, कोषागार, जनपद चम्पावत – 11 Posts
03. सहायक लेखाकार, कोषागार, जनपद टिहरी – 17 Posts
04. सहायक लेखाकार, कोषागार, जनपद उत्तरकाशी – 11 Posts
05. सहायक लेखाकार, कोषागार, जनपद पौढ़ी – 23 Posts
06. सहायक लेखाकार, कोषागार, जनपद ऊधम सिंह नगर – 15 Posts
07. सहायक लेखाकार, कोषागार, जनपद रुद्रप्रयाग – 09 Posts
08. सहायक लेखाकार, कोषागार, जनपद पिथौरागढ़ – 19 Posts
09. सहायक लेखाकार, कोषागार, जनपद देहरादून – 20 Posts
10. सहायक लेखाकार, कोषागार, जनपद बागेश्वर – 11 Posts
11. सहायक लेखाकार, कोषागार, जनपद चमोली – 15 Posts
12. सहायक लेखाकार, कोषागार, जनपद नैनीताल – 09 Posts
13. सहायक लेखाकार, कोषागार, जनपद हरिद्वार – 07 Posts
14. सहायक लेखाकार, परिवहन विभाग – 17 Posts
15. सहायक लेखाकार, लोक निर्माण विभाग – 09 Posts
16. सहायक लेखाकार, शहरी विकास निदेशालय – 04 Posts
17. सहायक लेखाकार, उद्योग विभाग – 13 Posts
18. सहायक लेखाकार, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग – 02 Posts
19. सहायक लेखाकार, जनजाति कल्याण विभाग – 01 Post
20. सहायक लेखाकार, विभागीय लेखा निदेशालय – 01 Post
21. सहायक लेखाकार, कारागार विभाग – 01 Post
22. सहायक लेखाकार, पशुपालन विभाग – 19 Posts
23. सहायक लेखाकार, कृषि विभाग – 69 Posts
24. सहायक लेखाकार, कोषागार, पेंशन एवं हकदारी निदेशालय – 63 Posts
25. सहायक लेखाकार, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग – 11 Posts
26. सहायक लेखाकार, डेरी विकास विभाग – 02 Posts
27. सहायक लेखाकार, प्राविधिक शिक्षा विभाग (पाॅलिटेक्निक संस्थान) – 47 Posts
28. सहायक लेखाकार, प्राविधिक शिक्षा विभाग (निदेशालय) – 01 Post
29. सहायक लेखाकार, संस्कृति विभाग (निदेशालय) – 02 Posts
30. सहायक लेखाकार/ कनिष्ठ सम्परीक्षक, जल संस्थान – 01 Post
31. सहायक लेखाकार, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग – 02 Posts
32. सहायक लेखाकार, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग – 12 Posts
33. सहायक लेखाकार, NCC (निदेशालय) – 02 Posts
34. सहायक लेखाकार, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण – 15 Posts
35. सहायक लेखाकार, जलागम प्रबन्ध निदेशालय – 08 Posts
36. सहायक लेखाकार, विद्यालय शिक्षा विभाग (प्रारम्भिक शिक्षा) – 21 Posts
37. सहायक लेखाकार, उच्च शिक्षा विभाग – 08 Posts
38. सहायक लेखाकार, आबकारी विभाग – 04 Posts
39. सहायक लेखाकार, राष्ट्रीय बचत निदेशालय – 01 Post
40. सहायक लेखाकार, विद्युत सुरक्षा विभाग (निदेशालय) – 02 Posts
41. सहायक लेखाकार, अभियोजन विभाग – 01 Post
42. सहायक लेखाकार, वन विभाग – 68 Posts
43. सहायक लेखाकार, उत्तराखण्ड सूचना आयोग – 01 Post
44. सहायक लेखाकार, पंचायती राज विभाग – 08 Posts
45. सहायक लेखाकार, ग्राम्य विकास विभाग – 15 Posts
46. सहायक लेखाकार, सेवायोजन विभाग – 01 Post
47. सहायक लेखाकार, राजस्व परिषद – 02 Posts
48. सहायक लेखाकार, समाज कल्याण विभाग – 15 Posts
49. सहायक लेखाकार, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग – 28 Posts
50. सहायक लेखाकार, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग – 01 Post
51. सहायक लेखाकार, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, निदेशालय (प्रशिक्षण प्रखण्ड) – 10 Posts
52. सहायक लेखाकार, कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएं – 02 Posts
54. सहायक लेखाकार, सहकारी समितियाॅ – 04 Posts
54. सहायक लेखाकार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेन्टर फाॅर ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च ईन फाइनेंशियल एडमिनिसट्रेंशन – 01 Post
55. सहायक लेखाकार, वन विकास निगम – 90 Posts
56. लेखा परीक्षक, लेखा परीक्षा (ऑडिट) – 51 Posts
57. लेखा परीक्षक, उच्च शिक्षा, निदेशालय – 02 Posts

Sahayak Lekhakar and Lekha Parikshak Selection Process

Recruitment process for the Sahayak Lekhakar posts will consist of Objective Type written exam of maximum 100 Marks which is scheduled by the Commission to conduct on 07th May 2023 (revised). The question paper will be of 02 Hours duration and will comprise of total 100 Objective Type with Multiple Choice questions based on Commerce, Management and General Hindi as per the pattern below:

  • Part 1 (Commerce and Management) – 80 Questions (80 Marks)
  • Part 2 (General Hindi) – 20 Questions (20 Marks)

Minimum 45 marks for GEN candidates, 40 marks for EWS/OBC candidates and minimum 35 marks for SC/ST candidates will be required to qualify in the written exam. Negative marking of ¼ marks will be applicable for every wrong answer marked by candidates.

Examination Centers – Almora, Bageshwar, Champawat, Nainital, Pithoragarh, US Nagar, Chamoli, Uttarkashi, Rudraprayag, Tehri, Pauri Garhwal, Dehradun and Haridwar.

Finally, candidates declared successful in in the written exam (objective type) will be called for the Hindi typing test (wherever applicable) on computer and document verification. For selection as Sahayak Lekhakar/ Lekha Parikshak, final merit list will be prepared on the basis of marks obtained in the written examination.

UKPSC Sahayak Lekhakar Syllabus (Detailed)

The detailed syllabus of Commerce, Management and General Hindi for the posts of Sahayak Lekhakar and Lekha Parikshak is as follows:

Part A (वाणिज्य एवं प्रबंधन)

यूनिट 1: बही-खाता एवं लेखाशास्त्र (10 Marks)
बही-खाता – अर्थ और प्रक्रिया; लेखाशास्त्र – लेखांकन की प्रकृति और क्षेत्र, अवधारणाएं, परंपराएं और लेखांकन मानकों का बुनियादी ज्ञान, बुनियादी लेखा शब्दावली, पूंजीगत एवं आयगत व्यय की अवधारणा; लेखांकन प्रक्रिया – जर्नल, लेजर, सहायक पुस्तकें और तलपट, बैंक समाधान विवरण और त्रुटियों का सुधार, हास लेखांकन; समायोजनाओं के साथ एकल व्यापारियों के अंतिम खातों की तैयारी, गैर – लाभकारी संगठनों के लिए लेखांकन; साझेदारी खाते – प्रवेश, अवकाश-ग्रहण, मृत्यु और विघटन।

यूनिट-2: उच्चतर लेखांकन (06 Marks)
अधिकार शुल्क खाते, किराया-क्रय और किस्त-भुगतान प्रणाली, विभागीय और शाखा खाते, संयुक्त उद्यम और प्रेषण खाते; कम्प्यूटरीकृत लेखा प्रणाली, लेखांकन में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का उपयोग और प्रबंधकीय निर्णयन हेतु विभिन्नय स्कंध रिपोर्ट तैयार करना।

यूनिट-3: निगमीय लेखांकन (06 Marks)
अंशों का निर्गमन, हरण और पुनर्निर्गमन, पुर्वाधिकार अंशों और ऋणपत्रों का निर्गमन और मोचन, बोनस अंशों का निर्गमन और स्टॉक विभाजन, अंशों का पुन: क्रय; ख्याति एवं अंशों का मूल्यांकन, समामेलन, अवशोषण एवं पुनर्निर्माण, सूत्रधारी कंपनी, कंपनी का परिसमापन, समामेलन के पूर्व और पश्चात्‌ लाभ /हानि।

यूनिट-4: लागत लेखांकन (06 Marks)
लागत लेखांकन की प्रकृति, क्षेत्र एवं लाभ, लागत और वित्तीय लेखांकन के मध्य अंतर, लागत अवधारणा और वर्गीकरण, लागत के तत्व – सामग्री, श्रम और उपरिव्यय; स्कंघ के मूल्यांकन की विधियाँ लागत की विधियाँ – इकाई, जॉब, ठेका प्रक्रिया और परिचालन लागत; लागत और वित्तीय खातों का मिलान, लागत नियंत्रण और लागत में कमी।

यूनिट-5: वित्तीय प्रबंधन एवं प्रबंधकीय लेखांकन (10 Marks)
वित्तीय प्रबंधन की प्रकृति, क्षेत्र, उद्देश्य, मुद्रा का समय वरीयता मूल्य (Time Value of Money) जोखिम व प्रत्याय, बाँड और इक्विटी मूल्यांकन, पूंजी संरचना और पूंजी की लागत, निवेश निर्णय, वित्तीय निर्णय, लामांश निर्णय और कार्यशील पूंजी प्रबंधन।

प्रबंधकीय लेखांकन के उद्देश्य, प्रकृति और क्षेत्र, वित्तीय और प्रबंधकीय लेखांकन के मध्य अंतर, बजट और बजटीय नियंत्रण, प्रमाप लागत और विचरण विश्लेषण, सीमांत लागत एवं निर्णयन, अनुपात विश्लेषण, कोष और रोकड़ प्रवाह विवरण, प्रबंधकीय लेखांकन में समकालीन मुद्दे।

यूनिट-6: कराधान, विधि और अंकेक्षण (12 Marks)
आयकर – मूल अवधारणाएं, निवासीय स्थिति और कर-देयता, करमुक्त आयें, आय के शीर्षक, कुल आय की गणना और व्यक्ति की कर देयता, टी0डी0एस0, ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करना।

माल और सेवा कर (GST) – सी.जी.एस.टी, एस.जी.एस.टी, यू.टी.जी.एस.टी और आई.जी.एस.टी को सम्मिलित करते हुए जी.एस.टी का अर्थ और संरचना, पंजीकरण की प्रक्रिया, माल और सेवाओं की आपूर्ति का स्थान, टी.डी.एस, टी.सी.एस और रिटर्नस, इनपुट टैक्स क्रेडिट और ई-वे बिल।

व्यापार नियामक ढांचा – भारतीय अनुबंध अधिनियम 1872, माल विक्रय अधिनियम 1930, साझेदारी अधिनियम 1932, परक्राम्य लिखित अधिनियम 1881, सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम 2000, कंपनी अधिनियम 2013, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019, सेबी अधिनियम 1992, आईआरडीए अधिनियम 1999 (सभी अधिनियम नवीनतम संशोधनों के साथ)।

अंकेक्षण- अंकेक्षण के उद्देश्य, सिद्धांत, तकनीक और प्रकार, कंपनी अंकेक्षक की योग्यता और अयोग्यता, नियुक्ति, निष्कासन, पारिश्रमिक तथा अधिकार और कर्तव्य; आंतरिक जांच और आंतरिक अंकेक्षण, संपत्ति व देनदारियों का प्रमाणन और सत्यापन, अंकेक्षक की रिपोर्ट के प्रकार; लागत अंकेक्षण, कर अंकेक्षण और प्रंबधन अंकेक्षण की मुख्य विशेषताएं।

यूनिट-7: अर्थशास्त्र के मूलभूत सिद्धांत (06 Marks)
अर्थशास्त्र की प्रकृति और क्षेत्र, मांग विश्लेषण और मांग की लोच, उपयोगिता विश्लेषण और उत्पत्ति के नियम, लागत और आगम, विभिन्न् बाजार संरचना के अंतर्गत कीमत निर्धारण, राजकोषीय और मौद्रिक नीति, हीनार्थ प्रबंधन, मुद्रा, बैकिंग प्रणाली और मौद्रिक नियंत्रण; मुद्रास्फीति और बेरोजगारी ।

यूनिट-8: व्यवसाय प्रबंधन (06 Marks)
व्यवसाय प्रंबधन का अर्थ, प्रकृति व सार्थकता और प्रबंधन विचारों का प्रदुर्भाव नियोजन, निर्णयन प्रक्रिया के उद्देश्य एवं व्यूहरचना, प्रबंधन के कार्य (POSDCORB) नियोजन, संगठन, स्टाफिंग, निर्देशन, समन्वय, प्रतिवेदन और बजटिंग, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, कॉर्पोरेट प्रशासन, व्यावसायिक नैतिकता, प्रबंधन सूचना प्रणाली: डैप्द्ध और प्रबंधन सूचना प्रणाली के रिपोर्टिंग तत्व; व्यापार में नगीन रुझान और समकालीन मुद्दे।

यूनिट-9: व्यावसायिक सांख्यिकी (06 Marks)
सांख्यिकी की प्रकृति, क्षेत्र, महत्व, दुरूपयोग और सीमाएं; आकडों का संग्रहण और वर्गीकरण; प्राथमिक और द्वैतीयक समंकों को एकत्र करने की विधियां, प्रतिदर्श के तरीके और सिद्धांत, संमकों का वर्गीकरण और सारणीयन, विभिन्नन सांख्यिकीय माध्यों के उपयोग, सीमाएं और गणना; सैद्धांतिक वितरण, प्रतिगमन और सहसंबंध के आधारभूत तत्व; अपकिरण और विषमता की माप, काल-श्रेणी का विश्लेषण, केंद्र और उत्तराखंड के सांख्यिकीय संगठन।

यूनिट-10: मुद्रा, बैकिंग और वित्तीय संस्थान (06 Marks)
मुद्रा के कार्य, महत्व और प्रकार; भारत में नोट निर्गमन करने के विभिन्नड तरीके, मुद्रास्फीति और मुद्रासंकुचन, बैंकों के प्रकार और कार्य; वित्तीय बाजार का अर्थ और वित्तीय प्रणाली में इसका महत्व, संगठित क्षेत्र में वित्तीय बाजार, भारत में मुद्रा बाजार का अर्थ और संरचना, नए निर्गम बाजारों के पक्षकार :चसंलमतेद्ध और उनकी भूमिकाएँ; स्टॉक एक्सचेजों के कार्य और भूमिका, प्राथमिक, और द्वैतीयक बाजार ।

यूनिट-11: व्यावसायिक सम्प्रेषण (06 Marks)
सम्प्रेषण की प्रक्रिया, महत्व और प्रकार, सम्प्रेषण की बाधाएं; साक्षात्कार कौशल, लेखन कौशल, व्यावसायिक भाषा का महत्व और मौखिक प्रस्तुति; कार्यालय पत्राचार, प्रतिवेदन लेखन।

Part B (सामान्य हिन्दी)

1. विलोम – 03 Marks
2. वाक्य एवं वर्तनी शुद्धि – 03 Marks
3. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द – 03 Marks
4. तत्सम एवं तद्भव शब्द – 04 Marks
5. विशेष्य एवं विशेषण – 03 Marks
6. पर्यायवाची शब्द – 04 Marks

Online Application form, Important Dates and Notification

Eligible and interested candidates will have to submit online application form for the UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant/ Auditor Group C Vacancies through the website psc.uk.gov.in up to 13th Jan 2023. Before applying online, you will have to keep ready your valid email id, mobile number, educational details and scanned images of photograph (20-50kb) and signature (10-50kb) to upload online.

Important Steps to Submit Sahayak Lekhakar Application form:

  • Step 1: Registration and Personal Details
  • Step 2: Educational and Other Details
  • Step 3: Upload Photograph and Signature
  • Step 4: Final Review and Submit
  • Step 5: Print Application form

जिन अभ्यर्थियों द्वारा सहायक लेखाकार के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र पूर्व में भरा जा चुका है तथा अब वे पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले दोनों पदों (सहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पूर्व में भरा गया अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र निरस्त करते हुए नए अभ्यर्थी के रूप में पुनः ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

जिन अभ्यर्थियों द्वारा सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा 2022 हेतु पूर्व में ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, वे अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार दोनों पदों (सहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक) अथवा किसी एक पद (सहायक लेखाकार अथवा लेखा परीक्षक) के लिए नए अभ्यर्थी के रूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में सहायक लेखाकार पदों हेतु आवेदन किया गया है और वे शैक्षिक अर्हता अथवा अन्य कारणों से लेखा परीक्षक पदों हेतु आवेदन नहीं करना चाहते हैं, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। पूर्व में किया गया आवेदन ही सहायक लेखाकार पद की समस्त रिक्तियों हेतु स्वतः मान्य होगा।

You are advised to read the official recruitment notification (vigyapan) carefully and follow all the instructions given for submission of online application form. Finally after submitting the form, take printout of the system generated application for reference.

Application fee – All the candidates are exempted from payment of exam fee.

Important Dates (Revised):
Submission of online application commences (re-opened) – 30th Dec 2022
Last date of submission of online application – 13th Jan 2023 (11.59 PM)
Exam date – 07th May 2023 (Exam Calendar)

You may register and submit the online application form by visiting at the link provided below from 30th Dec. For more details about the UKPSC Uttarakhand Sahayak Lekhakar Recruitment, you can download the official recruitment notification or advertisement (vigyapan) ए-3/ई०-05/डी०आर०/सहा०लेखा०/2022-23 in pdf format.


Search any information available on this site by the help of the search box above. You may visit later on this page for more updates related to the current and upcoming Uttarakhand Sahayak Lekhakar Recruitment, BCom Vacancies, Assistant Accountant and Auditor Bharti exam etc.

Related Posts

7 Comments on "UKPSC सहायक लेखाकार भर्ती | Exam Syllabus (822 Vacancies)"

  1. uttam bora says:

    Cutt of kitni ja sakti hai
    Almora ki

  2. Prataap Singh says:

    Almora gen 138 obc 132

  3. Pradeep Payal says:

    haridwar ki cut off merit kitni jayagi koshagar lekhakar ki

  4. Vijay Negi says:

    guys when will declare this result ??

    and what will cut off for dehradun

    1. vijay negi ji apke kitan score ho rha h share your mark

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We would love to hear from you! All comments will appear after approval as per the comment policies mentioned on this page. Ask question or start discussion or share information related to the post topic.